जींद : जज बनी बेटी का उचाना कलां में   हुआ स्वागत
काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंची समीक्षा ग्रोवर का फूलों की बारिश से हुआ स्वागत
खुली जीप में सवार जज बनी समीक्षा ग्रोवर ।


जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में जज बनी उचाना कलां बेटी समीक्षा ग्रोवर का उचाना कलां के सर्वजातीय दाडऩ खाप के चबूतरे पर रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांव के लोगों द्वारा समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया। बस स्टैंड से खुली जीप में ग्रामीण समीक्षा ग्रोवर को काफिले के साथ लेकर आए। नरवाना बाईपास, अंडरपास से होते हुए उचाना कलां चबूतरे पर काफिला पहुंचा।

फूलों की बारिश से लोगों ने जज बनी बेटी का जोरदार स्वागत किया। चबूतरे पर पहुंचने से पहले समीक्षा ग्रोवर ने दादा खेड़ा पर पूजा अर्चना की। उचाना कलां के ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंच कर समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया। समीक्षा के पिता होशियार, मां बिमला को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रसिद्ध कवि चंद्रपाल शर्मा ने किया। नपा प्रधान विकास काला, पूर्व प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद के अलावा अन्य गांव के प्रमुख लोगों ने अलगअलग स्मृति चिन्ह् देकर समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया।

प्रधान विकास काला से ग्रामीणों द्वारा लाइब्रेरी बनाने की मांग पर विकास काला ने कहा कि जल्द उचाना कलां में लड़के, लड़कियों के पढऩे के लिए लाइब्रेरी बनवाई जाएगी। उस लाइब्रेरी की देखरेख भी वहां पढ़ाई करने आने वाले विद्यार्थी करेंगे। वक्तओं ने कहा कि बेटा.बेटी में कोई अंतर नहीं है। गांव की बेटी समीक्षा ने जज बन कर पूरे गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। पढ़ाई का जीवन में बड़ा महत्व होता है। बेटी आज किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है ये निरंतर बेटियां माता-पिता, गांव का नाम रोशन करके साबित कर रही है। इस मौके पर मांगेराम शर्मा, राजेशए बुल्ला, सुरेश नंबरदार, पालाराम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा