एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में मां और दाे बच्चे जिंदा जले
जालाेर, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा क्षेत्र में एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई। इससे अंदर सो रही मां और दाे बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे। पति अपनी बाइक की स
खिड़कियों से निकलता धुआं


जालाेर, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा क्षेत्र में एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई। इससे अंदर सो रही मां और दाे बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे। पति अपनी बाइक की सर्विस करवाने सिरोही गया था। उसने अपनी मां को किसी रिश्तेदार के घर पर छोड़ा था।

एएसआई मोहनलाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई। आग में जलने के कारण चेतन कुमार की पत्नी कविता (35), उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) की मौत हो गई है। महिला का पति चेतन कुमार शहर के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। कुछ दिन पहले ही चेतन ने सिरोही से नई बाइक ली थी। रविवार सुबह चेतन अपनी बाइक की सर्विस करवाने सिरोही गया था। उसने अपनी मां को किसी रिश्तेदार के घर पर छोड़ा था। घर में कविता और उसके बच्चे अकेले थे। ये तीनों मकान की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा। इस पर उन्होंने घर में जाकर देखा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, लेकिन अंदर सब कुछ जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल भिजवा मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने चेतन को फोन कर हादसे की सूचना दी और घर बुलाया।

प्रत्यक्षदर्शी कपूर मोदी ने बताया कि करीब एक बजे घर से काफी ज्यादा धुआं निकल रहा था। मैंने पड़ोस में रहने वाले लोगों को बताया और उनके घर में गए तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा था। इसके बाद हमने पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि मां और बच्चे जल चुके थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित