Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीतामढ़ी/पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। सीतामढ़ी में आज कार्यकर्ता समागम के अंतर्गत जिले की विधानसभावार बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड समाजवादी विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है।
मनीष वर्मा ने कहा पार्टी अपने स्थापना काल से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर बिहार के विकास के लिए काम कर रही है। विगत 19 वर्षों से लगातार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। आज बिहार का जो स्वरूप हम देख रहे हैं, उसकी 20 साल पहले हम कल्पना नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया भी है।
वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में हमें नीतीश कुमार को फिर से भारी बहुमत के साथ बिहार की सत्ता सौंपनी है। हमें इसके लिए अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही कमर कस लेने की जरूरत है। जिले से लेकर विधानसभा, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक की बैठक को नियमित करना पड़ेगा। नए लोगों को पार्टी से जोड़ना पड़ेगा, जिसमें सभी वर्ग, समुदाय और धर्म के लोग सम्मिलित हों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की आवश्यकता है।
मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार का जीर्णोधार व पुनर्विकास मात्र केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान है। यह सरकार या पार्टी मात्र एक हमारे नीतीश कुमार जी के नाते ही नहीं चल रही है, बल्कि उनके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण से चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी