67वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सांसद नरेश बंसल
देहरादून, 3 नवंबर (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में होने वाले 67वें राष्ट्र मंडलीय संसदीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डाॅ. नरेश बंसल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को सिडनी रवाना हो गए हैं। यह सम्मेलन 5 से 8 नव
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सासंद डा. नरेश बंसल


देहरादून, 3 नवंबर (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में होने वाले 67वें राष्ट्र मंडलीय संसदीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डाॅ. नरेश बंसल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को सिडनी रवाना हो गए हैं। यह सम्मेलन 5 से 8 नवंबर तक होगा। डाॅ. बंसल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

53 देशों के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का वार्षिक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है। इसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था व संसदीय प्रणाली से जुड़े समसामयिक विषयों पर विमर्श होता है। इस बार सम्मेलन का थीम लगे रहो, सशक्त बनाओ, कायम रखो: लचीले लोकतंत्र के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना है। सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे की संसदीय परंपराओं व विशिष्टताओं को जानने और समझने के साथ प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं। सीपीए सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि दूसरे देशों की संसदीय प्रणाली और परंपराओं का अध्ययन करने के लिए वहां की यात्रा करते हैं। डाॅ. नरेश बंसल को इस संबंध में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्र सरकार से विमर्श के बाद नामित किया। डाॅ. नरेश बंसल इस सम्मेलन में संसदीय विषयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित हो रही हैं। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व डाॅ. नरेश बंसल व अन्य सासंद कर रहे हैं। इस शिष्टमंडल में उनके अलावा सांसद, सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य व विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष व संबंधित अधिकारीगण रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण