फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
गोड्डा, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के पोडथ़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लत्ता गांव में चंदन राय (26 ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार के दिन में लोगों ने गांव से बाहर एक पेड़ से चंदन राय के लटकते हुए शव को देखा तो हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण
deadbody


गोड्डा, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के पोडथ़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लत्ता गांव में चंदन राय (26 ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार के दिन में लोगों ने गांव से बाहर एक पेड़ से चंदन राय के लटकते हुए शव को देखा तो हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए।

जानकारी पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचेए जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन कुछ दिनों से इधर-उधर जुआ भी खेल रहा था और उसकी मानसिक स्थिति इसमें हुए नुकसान से काफी आहत थी। हो सकता है कोई इस कारण मानसिक स्थिति खराब होने से वह रात उसने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली हो। हालांकि पूरे ममले की जांच पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार