Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 3 नवंबर (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा से विनोद ठाकरान कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, तरुण सुहाग प्रधान राजेश शर्मा महासचिव एवं संगठन के राज्य और जिला पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निवास स्थान पानीपत में आकर उनको दीपावली पर्व व शिक्षा मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला गुरुग्राम प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि राज्य प्रधान तरुण सुहाग की स्कूल, बच्चों और शिक्षकों की समस्याओं पर बातचीत हुई है जिसमें प्रमोशन हुए शिक्षकों की सूची शीघ्र जारी करने, एकल अध्यापक स्कूलों में अध्यापकों स्थाई व्यवस्था, अतर जिला स्थानांतरण, प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मचारी की व्यवस्था के लिए कहा। शिक्षा मंत्री ने जल्दी ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद चंडीगढ़ सचिवालय में संघ को बैठक के लिए जल्दी ही आमंत्रित किया जाएगा। जिला गुरुग्राम से दुष्यंत ठाकरान, रामचंद्र यादव, विवेक जैमिनी, अशोक कादियान बलविंदर धारीवाल, ज्ञान सिंह, आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा