चर‍ित्र शंका में पत‍ि ने की पत्‍नी की  हत्‍या
बालोद, 3 नवंबर (हि.स.)। ज‍िले के बालोद थानांतर्गत हर्राठेमा गांव में चरित्र पर शंका करने की वजह से पति ने बीती रात पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने आरोपि‍त पति को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। पुल‍िस के अनुसार आरोप
चर‍ित्र शंका में पत‍ि ने की पत्‍नी की  हत्‍या


बालोद, 3 नवंबर (हि.स.)। ज‍िले के बालोद थानांतर्गत हर्राठेमा गांव में चरित्र पर शंका करने की वजह से पति ने बीती रात पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने आरोपि‍त पति को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।

पुल‍िस के अनुसार आरोपि‍त पति टम्मन गावड़े ने बीती रात अपनी पत्नी अश्वनी बाई से विवाद होने के बाद डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ज्यादा रात होने की वजह से घर को सील कर दिया था। आज रव‍िवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर औपचारिक कार्रवाई कर शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल