Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कहा है कि 2 नवंबर तक पंजाब की मंडियों में कुल 90.69 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 85.41 लाख मीट्रिक टन राज्य एजेंसियों और एफसीआई द्वारा खरीदा जा चुका है। ग्रेड ‘ए’ धान के लिए भारत सरकार की ओर से तय किए गए एमएसपी 2320 रुपये क्विंटल पर धान खरीदा जा रहा है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा 19800 करोड़ रुपये की धान खरीद की गई है, जिससे 4 लाख किसानों को लाभ हुआ है। इसके अलावा 4640 मिलर्स ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है। पंजाब राज्य सरकार ने पहले ही 4132 मिलर्स को काम आवंटित किया है।
खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद 1 अक्टूबर से पंजाब में शुरू हो गई है और पंजाब के किसानों से सुचारू खरीद के लिए पूरे राज्य में 2927 नामित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू हैं। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख मीट्रिक टन तय किया है, जो 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। हालांकि, सितंबर में भारी बारिश और धान में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण खरीद थोड़ी देर से शुरू हुई, लेकिन यह वापस पटरी पर आ गई है और अब पूरे जोरों पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा