Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई 1 बाईक व 1 मास्टर-की बरामद
गुरुग्राम, 3 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने बाईक चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई 1 बाईक व बाईक चुराने के प्रयोग में लायी जाने वाली एक मास्टर-की भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर को थाना सेक्टर-40 में ग्रीनवुड सिटी नजदीक हुड्डा मार्किट सेक्टर-40 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि 25/26 अक्टूबर की रात को उसके मकान के सामने खड़ी बाईक चोरी कर ली गई। उनकी शिकायत पर थाना सेक्टर-40 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की टीम ने इंचार्ज उप-निरीक्षक विनय के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान बलविन्द्र, रंजीत सिंह व हरदीप सिंह उर्फ रांझा के रूप में हुई है। वे राजस्थान के जिला भरतपुर के ांव गांव गढ़तेसकी के रहने वाले हैं। फिलहाल वे गांव कादरपुर (गुरुग्राम) में रह रहे थे। आरोपी हरजीत को डीएलएफ फेस-4 से, बलविन्द्र को नजदीक लेजरवैली पार्क सेक्टर-29 से तथा आरोपी रंजीत को नजदीक इफ्को चौक (गुरुग्राम) से काबू किया गया है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीते महीने में उन्होंने गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों से 6 बाईक चोरी की थी। आरोपी हरजीत सिंह को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड के बाद तथा बाकी दोनों आरोपियों बलविन्द्र व रंजीत को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा