Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद से जुड़ी प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका अमिट योगदान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे युवा मित्रों, एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी है, जो सुनिश्चित करेगी कि आप 12 जनवरी, 2025 को ऐतिहासिक विकसित भारत युवा नेता संवाद का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि यह आपके अभिनव विचारों को सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंचाने का एक बहुत ही खास अवसर है। यह हमारे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका अमिट योगदान होगा।“
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 के तहत विकसित भारत युवा नेता संवाद 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। विकसित भारत युवा नेता संवाद के लिए 25 नवंबर से पंजीकरण शुरू हो गया है, जिससे युवाओं को विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। 5 दिसंबर तक मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने वाले युवक-युवतियां डिजिटल प्रश्नोत्तरी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। डिजिटल प्रश्नोत्तरी में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए कुल मिलाकर लगभग 3,000 युवाओं का चयन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार