नौकरी लगाने के नाम पर फोटो स्टेट संचालक से ठगी
भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी के रहने वाले फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार से नौकरी लगाने के नाम पर महिला पुलिसकर्मी ने ठगी कर ली। मामले को लेकर फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार ने बुधवार को वरीय पुलिस अधिकारियों को आवे
आवेदन दिखाते शंभू कुमार


भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी के रहने वाले फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार से नौकरी लगाने के नाम पर महिला पुलिसकर्मी ने ठगी कर ली। मामले को लेकर फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार ने बुधवार को वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया है।

शंभू कुमार ने बताया कि 2023 में श्रावणी मेला के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में एस आई ऐश्वर्या राय ड्यूटी पर थी। इसी दौरान प्रखंड परिसर के समीप फोटो स्टेट दुकान में वह आती जाती थी। आने जाने के दौरान उसका परिचय एसआई से हुआ। महिला पुलिस कर्मी ने फोटो स्टेट संचालक को बताया कि उनके बेटा का नौकरी दारोगा में लगा देंगे। इसके लिए सेटिंग करना पड़ेगा। सेटिंग करने की एवज में 290000 रुपया विभिन्न माध्यम से पुलिसकर्मी को शंभू कुमार ने दिया। जब नौकरी नहीं लगाया गया तो फोटो स्टेट संचालक को ठगी होने का एहसास हुआ। उन्होंने मामले को लेकर वरिय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर