Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 24 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर टक्का गांव की समाजसेविका ममता ऐरी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि उपप्रधान दिनेश शारदा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानाचार्य वरिंदर कपिल और स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
एनएसएस प्रभारी प्रवीण कुमार ने सात दिनों की रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष रखी। जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया गया। वहीं स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए समाजसेविका ममता ऐरी ने कहा कि एनएसएस जैसे कार्यक्रमों से जुड़कर बच्चों में समाजसेवा की भावना पैदा होती है और ऐसे शिविरों में माध्यम से बच्चों में सेवा और समर्पण आता है। एनएसएस हमें दूसरों के साथ मिलकर काम करना और अपने से पहले दूसरों की सेवा करना सिखाता।
उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि जो कुछ भी इस शिविर में सीखा है उसे अपने जीवन में उतारे और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सीनियर असिस्टेंट हरीश कुमार, पीआर भाटिया, जगरूप राणा, यशपाल सिंह, एनएसएस प्रभारी सुषमा रानी, डीपीई असीम कुमार, सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल