Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 24 नवंबर (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को मिली सभी पांचों सीट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य की जनता ने भाजपा गठबंधन को पुरस्कार दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि आमतौर पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों का असंतोष रहता है। 10 वर्षों तक शासन में रह चुकी पार्टी की उपचुनाव में सभी सीटों पर वापसी ही मुश्किल रहती है। लेकिन, सभी सीटों पर पुनर्वापसी से आगे बढ़कर पार्टी को एक सीट का पुरस्कार दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ऐसी सामागुरी सीट, जहां 25 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा है और 65 फ़ीसदी से अधिक आबादी अल्पसंख्यक मतदाताओं की है। ऐसे सीट पर भी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार की जीत से यह स्पष्ट होता है कि लोग मौजूदा शासन से संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे पर लोगों ने विश्वास किया है। उन्होंने इस जीत के लिए एनडीए तथा भाजपा के नेताओं के साथ ही इन विधानसभा क्षेत्रों की जनता को भी शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास करने को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश