Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मैनपुरी, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान करहल कस्बे के अंदर नगला अंती के पास बोरे में बंद युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती के पिता ने समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है।
करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पुलिस और प्रशासन चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थी। इसी बीच करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अंती के पास बोरे में बंद युवती की लाश मिली। आनन-फानन में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत युवती की शिनाख्त 23 वर्षीय दुर्गा पुत्री शिशुपाल जाटव के रूप में हुई। युवती के पिता ने सपा को वोट देने से इनकार करने पर रेप के बाद हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृत युवती के पिता शिशुपाल जाटव ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार से लापता थी और उससे पहले उसने सपा नेताओं से सपा को वोट देने से इनकार किया था। इसी वजह से सपा नेताओं ने उसकी बेटी को अगवा कर रेप के बाद हत्या कर दी है।
थाना प्रभारी करहल ललित भाटी ने बताया कि नगला अंती में 23 वर्षीय युवती की बोरे में बंद लाश मिली है। हत्या के आरोप में दो युवक प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह