Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाड़मेर, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के जानपालिया गांव में शुक्रवार शाम पति शराब पीकर घर आया तो पत्नी झगड़ा करने लगी। गुस्से में आकर युवक ने घर के पास बने टांके में छलांग लगा दी। इसके बाद पत्नी भी टांके में कूद गई। हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर आए। दोनों को टांके से निकाला। युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि महिला की जान बच गई।
सेड़वा थाना के हेड कॉन्स्टेबल आसुराम ने बताया कि जानपालिया गांव निवासी गुणेशाराम (31) पुत्र हुकमाराम और उसकी पत्नी हवली (27) शुक्रवार को अपने घर पर थे। शाम को गुणेशा शराब पीकर घर आया। त्योहार के दिन पति के शराब पीने पर हवली ने ऐतराज किया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आवेश में आकर गुणेशाराम घर के पास बने वाटर टैंक (टांके) में कूद गया। चीखते-चिल्लाते पीछे-पीछे उसकी पत्नी भी टांके में कूद गई। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पति-पत्नी को टांके से बाहर निकाल लिया। अचेत हालत में दोनों को सेड़वा हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने गुणेशाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि हवली का इलाज जारी है।
गुणेशाराम के चचेरे भाई ने सेड़वा थाने में मर्ग दर्ज कराया है। शराब के नशे में टांके में कूदने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। परिजनाें से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी दस साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा है। गुणेशाराम और हवली तीनों बच्चों के साथ मकान में रहते थे। पड़ोस में भाई और अन्य रिश्तेदारों के मकान हैं। गुणेशाराम गांव से बाहर अलग-अलग शहरों में मजदूरी करता था। दीपावली के त्योहार पर वह घर आया हुआ था। घटना से एक दिन पहले 31 अक्टूबर को परिवार ने हंसी-खुशी दीपावली मनाई थी। इसके दूसरे दिन शुक्रवार शाम को पति बाहर चला गया। वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने टोक दिया। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित