Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 02 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग की टीम और पुलिस ने बीती रात अहमदनगर के सुपा टोल नाके पर एक कार में से 23 करोड़ 71 लाख रुपये के सोने के बिस्किट और चांदी जब्त की। इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को अहमद नगर जिले के सुपा टोल नाके के पास चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस की टीम निगरानी कर रही थी। देर रात एक कार संदिग्ध अवस्था में दिखी। इस कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो कार में 23 करोड़ 71 लाख रुपये के सोने के बिस्किट और चांदी मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ के बाद कार चालक ने बताया कि वह छत्रपति संभाजी नगर से पुणे की ओर जा रहा था। कार चालक ने बताया कि इस सोने-चांदी के बारे में उसे किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। चुनाव आयोग की टीम जब्त सोने-चांदी के असली मालिक का पता लगा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव