Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 02 नवंबर (हि.स.)। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा में खुद को आईबी का अधिकारी बताने वाले एक शख्स ने अपने पड़ोसी, उसकी पत्नी और दो बेटियों पर (एक नाबालिग बेटी) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित उसकी पत्नी व बेटी का मेडिकल कराया है। पीड़ित का आरोप है कि खुद को आईबी अधिकारी बताने वाले शख्स ने पुलिस अधिकारियों पर भी अपना रुतबा कायम कर रखा है। जिसकी वजह से कई बार शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पीड़ित अजय कपूर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 5 वसुंधरा में रहते हैं। उन्ही की इसी में ऊपर की मंजिल पर हरीश सचदेवा भी रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश सचदेवा खुद को आईबी का अधिकारी बताते हैं। वहीं का एक रिश्तेदार खुद को होम मिनिस्ट्री में बताता है और रौब ग़ालिब करता है। पहले भी यह लोग उसे पर हमला कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस ने हरीश के प्रभाव में आकर मामले को रफा दफा कर दिया। उन्होंने बताया कि आज हरीश सचदेवा और खुद को गृह मंत्रालय में बताने वाले उसके भाई संजीव सचदेवा ने उन पर उनकी पत्नी रीमा कपूर (शिक्षिका) बेटी डविना कपूर तथा दूसरी नाबालिग बेटी पर हमला कर दिया, जिससे उनको चोट आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कर दिया है। उन्होंने हरीश सचदेवा व अन्य आरोपियों के खिलाफ इन्दिरपुरम थाने में तहरीर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली