Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 02 नवंबर(हि.स.) फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने शनिवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। पूजा-अर्चना करने के पश्चात उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट कर केदारनाथ धाम की दिव्यता-भव्यता के विषय में चर्चा की।
देहरादून निवासी राघव जुयाल मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। डीएवी कॉलेज देहरादून से स्नातक किया है। अभिनय की औपचारिक शिक्षा नही मिल सकी लेकिन बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने कई डांस कंपटीशन में नाम कमाया। वह बालीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अभिनय तथा नृत्य संयोजन कर चुके हैं। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र