Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ब्यूनस आयर्स, 2 नवंबर (हि.स.)। अर्जेंटीना की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्पेन के विश्व कप विजेता सर्जियो रामोस फ्री ट्रांसफर पर बोका जूनियर्स में शामिल हो सकते हैं।
टीवाईसी स्पोर्ट्स के अनुसार, 38 वर्षीय खिलाड़ी ने बोका के अध्यक्ष जुआन रोमन रिक्वेल्मे और मैनेजर फर्नांडो गागो के साथ प्रारंभिक बातचीत की है।
पिछले महीने बोका जूनियर्स की कमान संभालने वाले गागो, 2007 से 2012 तक रियल मैड्रिड में रामोस के साथी थे और आउटलेट के अनुसार, दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता बनी हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्यूनस आयर्स के दिग्गजों ने सेंट्रल डिफेंडर को पांच मिलियन यूरो (लगभग 5.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का वार्षिक वेतन देने की पेशकश की है।
रामोस, जो 2010 विश्व कप और 2008 और 2012 में लगातार यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने वाली स्पेन टीम का एक अभिन्न अंग थे, जून में सेविला से अलग होने के बाद से किसी क्लब में नहीं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे