दो वाहनों की टक्कर में डाईवर की मौत
लोहरदगा, 2 नवंबर (हि.स.)। भंडरा थाना क्षेत्र में शनिवार को डेयरी वैन और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गयी । इस दुर्घटना में डेयरी वैन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।लोहरदगा भंडरा सड़क में सेगरा टोली के पास ह
दो वाहनों की टक्कर में डाईवर की मौत


लोहरदगा, 2 नवंबर (हि.स.)। भंडरा थाना क्षेत्र में शनिवार को डेयरी वैन और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गयी । इस दुर्घटना में डेयरी वैन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।लोहरदगा भंडरा सड़क में सेगरा टोली के पास हुई। घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव निवासी निरकस उरांव, सेन्हा थाना क्षेत्र के महादेव टोली निवासी राज उरांव, भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी जोगिया टोली निवासी अजय पन्ना, राम मोहन महली और अरविंद उरांव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि चालक वैन में फंस गया था। इसके बाद उसे वैन की बॉडी काट कर बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे और सभी घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों के जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर