Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। महिला थाना पुलिस ने जुलाना थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने पर तीन लोगों के खिलाफ अश्लील हरकत करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना इलाके के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि धक्का बस्ती हिसार निवासी प्रिंस ने उसकी नाबालिग बेटी की अश्लील वीडियो बना कर इंस्टा पर वायरल कर दी। जब उसे बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने के बारे में पता चला तो प्रिंस व उसके परिजनों के समक्ष आपत्ति जताई। जिस पर प्रिंस , उसकी मां रजिया उसके जीजा आशू ने उसके साथ गाली गलौज की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। म हिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ अश्लील हरकत करने तथा आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा