Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशनगंज,02नवंबर(हि.स.)। आए दिन परिवारों में छोटी-मोटी नोक-झोंक होती रहती है, लेकिन कभी-कभी यह मामूली विवाद एक बड़ा रूप ले लेता है, जिससे पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं और परिवार के लोग खुशी से अपना जीवन व्यतीत नहीं कर पाते। इस समस्या के समाधान के लिए किशनगंज महिला थाना परिसर में शनिवार को पारिवारिक विवादों के निपटारे के उद्देश्य से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया है।
महिला थाना परिसर में आयोजित इस परामर्श केंद्र की अध्यक्षता राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम और महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की। इस दौरान कुल 12 मामले परामर्श केंद्र में आए, जिनमें से 3 मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया। डा. फरजाना बेगम और सुनीता कुमारी ने समझा-बुझाकर विवादों का निपटारा किया और सभी परिवार के सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे अपने परिवार के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ जीवन व्यतीत करेंगे तथा किसी भी प्रकार के आपसी झगड़े से बचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह