गुरुग्राम: छठ पूजा महोत्सव को लेकर पूर्वांचलियों में उत्साह
-छठ घाट की सफाई कर बनाई बेदियां गुरुग्राम, 2 नवंबर (हि.स.)। पूर्वांचल मूल के गुरुग्राम में रह रहे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्थाएं छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आयोजन की तैयारियों का लेकर जहां पूजा स्थल की साफ-सफ
गुरुग्राम: छठ पूजा महोत्सव को लेकर पूर्वांचलियों में उत्साह


-छठ घाट की सफाई कर बनाई बेदियां

गुरुग्राम, 2 नवंबर (हि.स.)। पूर्वांचल मूल के गुरुग्राम में रह रहे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्थाएं छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आयोजन की तैयारियों का लेकर जहां पूजा स्थल की साफ-सफाई कर बेदी व घाट बनाए जा रहे हैं, वहीं संस्था के सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं।

छठ पूजा कमेटी के संयोजक धर्मवीर भारती ने कहा कि पूर्वांचल मूल के महिला-पुरुष व बच्चों न मिलकर सूरत नगर क्षेत्र स्थित छठ घाट की सफाई कर बेदी का निर्माण किया। मंगलवार सेे चार दिवसीय छठ पूजा का महोत्सव शुरु हो रहा है, जिसको लेकर पूर्वांचलियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेदी बनाने में खुशी, चांदनी, रिंकू, नेहा, संजना, नंदनी, रंजना, सोनम, स्वाति आदि जुटी हुई हैं, जिन्होंने अभी तक 51 बेदियां बनाई हैं। आयोजन की व्यवस्था में संस्था के चंदन कुमार, परमेंदू यादव, शेखर सिंह, प्रभात रंजन, डा. मंडल, केपी सिंह, मनोज मेहता, वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार, सुरेंद्र शर्मा, रामरतन आदि जुटेे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा