Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। इस साल कपास के भाव जरूर किसानों को कुछ राहत देने का काम कर रहे हैं। कपास की आवक बेशक बीते साल से कम इन दिनों हो लेकिन कपास के भाव बीते साल से अधिक किसानों को प्राइवेट कपास की बोली पर मिल रहे है। अब तक बीते साल की अपेक्षा 23 प्रतिशत के आसपास कम कपास की आवक हुई है। इस साल अब तक 19978 क्विंटल कपास मंडी आ चुकी है।
बीते साल इन दिनों तक 26243 क्विंटल आ चुकी थी। इस साल 6265 क्विंटल कपास मंडी कम आई है। इन दिनों कम से कम 7280 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 7765 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहे हैं।
बीते साल इन दिनों कम से कम 5805 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 6995 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिल रहे थे। किसान राजू, सुलतान, बलजोर ने कहा कि इस साल भाव कपास के बीते साल से अधिक मिल रहे है। भाव आने वाले दिनों में बढऩे की उम्मीद है। आवक कम कपास की रहने के बाद अब भाव से ही किसानों को उम्मीद है। भाव बढऩे से किसानों को आर्थिक रूप से लाभ होगा। शनिवार को मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि बीते साल से अधिक भाव कपास के मिल रहे है लेकिन आवक बीते साल से अब तक कम हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा