Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 नवंबर (हि.स.)। जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें पार्टी के सदस्य, नेता और आम जनता ने दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद, पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल थे जो अपने नेता के निधन पर शोक में एकजुट हुए।
भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए राणा के निधन को अनहोनी बताया जो पार्टी और जम्मू-कश्मीर के पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भारी मन से रैना ने साफ दिल और नैतिक राजनीति के प्रति राणा की सच्ची प्रतिबद्धता को याद किया और सभी पार्टी सदस्यों को मित्रता बनाने और राजनीतिक सीमाओं के पार एकता को बढ़ावा देने के लिए राणा के दृष्टिकोण का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सांसद जुगल किशोर ने राणा के समर्पण को श्रद्धांजलि दी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद लोगों के लिए उनके अथक काम को याद किया। वहीं राणा के प्रभाव को दर्शाते हुए गुलाम अली खटाना ने उन्हें सभी का दोस्त के रूप में याद किया और इस कठिन समय में राणा के परिवार के लिए शक्ति की प्रार्थना की। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में राणा के शुरुआती वर्षों के बारे में बात की और राजनीतिक संबद्धता की परवाह किए बिना सभी की सहायता करने की उनकी खुलेपन और इच्छा पर प्रकाश डाला।
इसी बीच वरिष्ठ नेता अशोक खजूरिया, सुरजीत सिंह सलाथिया, पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा, भाजपा महासचिव सुनील शर्मा और अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं ने भी बात की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा