Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 02 नवंबर (हि.स.)। देहरादून के रायवाला इलाके में एक ठेकेदार पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अरजिंदर के रूप में हुई है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को एक आदमी अपनी कार से घटनास्थल से भागता दिखाई दिया, जिसको मौके से पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद एवं 03 खोका कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ मे पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरजिंदर बताया तथा उसने बताया कि शाहनवाज नाम के ठेकेदार से हुए विवाद के दौरान उस पर गोली चलाई और शहनवाज घायल हो गए।
अरजिंदर से पूछताछ में पता चला कि शाहनवाज ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके द्वारा नाली बनाने में प्रयुक्त सीमेंट के बड़े-बड़े पाइपों को अभियुक्त अरजिंदर के घर के सामने जंगलात की जमीन पर रखा हुआ था, जिसे लेकर अभियुक्त द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई थी तथा उक्त पाइपों को हटाने को लेकर अभियुक्त अरजिन्दर तथा शाहनवाज के बीच विवाद हो गया था तथा एक नवंबर की रात्रि में अभियुक्त अरजिंदर जेसीबी मशीन से उक्त पाइपों को नुकसान पहुँचा रहा था, मौके पर पहुंचे शाहनवाज द्वारा आपत्ति करने पर अभियुक्त द्वारा अपने लाइसेंस से पिस्तौल से उस पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस टीम में निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी थाना रायवाला, उ०नि० चिंतामणि मैठाणी, कुशाल सिंह रावत, कानि. धर्मालाल, मुनीश भजन भारती थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र