Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने थाना शहर क्षेत्र में किराना दुकान में हथियारों के बल पर हुई लूट के एक
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई
की गई, जिसमें आरोपी मोहित उर्फ झाई निवासी छिछडाना वर्तमान में सेवली, सोनीपत, को
हिरासत में लिया गया। 16 अक्टूबर
को संजय उर्फ बिट्टू, निवासी बत्रा कॉलोनी, सोनीपत, ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने
बताया कि उनकी दुकान पर सुबह तीन युवक अनुराग, साहिल और मोहित उर्फ झाई हथियारों के
साथ पहुंचे।
अनुराग के पास चाकू, साहिल के पास छुरा और मोहित के पास बर्फ तोड़ने का
औजार था। इन युवकों ने दुकान के गल्ले से 20-22 हजार रुपये लूट लिए और धमकी दी कि यदि
शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसी दौरान एक अन्य युवक के हस्तक्षेप करने पर भी लुटेरे
भाग गए। शहर
थाना टीम, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में, आरोपियों की तलाश में जुटी
और मोहित को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर
लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना