Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के मामले में पूरी तरह विफल है। उन्होंने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ वादे करती है, निभाती नहीं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार को चाहिए कि वह छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करे और सभी बुजुर्गों को भी सुबह सड़कों पर सैर के लिए निकलने से परहेज करने को कहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में ये वायु प्रदूषण पूरे साल भर की दिक्कत है, एक दिन या कुछ महीनों की नहीं।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी से आज 14 नवंबर हो गया लेकिन आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब एक्यूआई 50 से कम आया हो ।
सचदेवा ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या कर रही है? कोई पर्यावरण से संबंधित सुझाव हो तो बताए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है गंदगी, टूटी सड़कें और सीवेज की समस्या।
सचदेवा ने कहा कि ड्रोन से पानी छिड़काव कोई समस्या का समाधान नहीं है, ड्रोन से पानी छिड़काव से प्रदूषण बढ़ेगा, कम नहीं होगा। ये सिर्फ अपनी कमियों को छिपाने का तरीका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी