भारी मात्रा में यावा टैबलेट समेत एक तस्कर गिरफ्तार 
कार्बी आंगलोंग (असम), 01 नवंबर (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग पुलिस ने भारी मात्रा में यावा टैबलेट समेत एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान जिले के डिलाई तीनाली इलाके में लगाए गए
भारी मात्रा में यावा टैबलेट समेत एक गिरफ्तार


भारी मात्रा में यावा टैबलेट समेत एक गिरफ्तार


कार्बी आंगलोंग (असम), 01 नवंबर (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग पुलिस ने भारी मात्रा में यावा टैबलेट समेत एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान जिले के डिलाई तीनाली इलाके में लगाए गए नाका चेकिंग के दौरान 25 पैकेट में छुपा कर रखे गए लगभग पच्चास हजार यावा टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त की गई यावा टैबलेट का वजन लगभग 5.302 ग्राम आंका गया है। बरामद यावा टैबलेट की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी