पुलिस को देख  वाहन छोड़ भागे हुड़दंगी
हरिद्वार, 01 नवंबर (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर टोल नाके पर हुड़दंग मचा रहे लोगों के वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हुड़दंगी पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस अब जब्त वाहनों की डिटेल निकाल, वैधानिक
जब्त वाहन


हरिद्वार, 01 नवंबर (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर टोल नाके पर हुड़दंग मचा रहे लोगों के वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हुड़दंगी पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस अब जब्त वाहनों की डिटेल निकाल, वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के भगवानपुर टोल नाके पर करीब 30 से 40 युवकों द्वारा इकट्ठा होकर हुड़दंग मचाने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख हुड़दंगी मौके पर अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गयी सभी 11 बाईकों को कब्जे में लिया तथा थाने ले आई। पुलिस ने अब वाहनों के नम्बरों के आधार पर उनकी डिटेल निकालकर कार्यवाही करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला