Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। दिवाली के जश्न के बीच महंगाई से त्रस्त जनता को नवंबर महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। 19 किलो वाला काॅमर्शियल सिलेंडर अब 62 रुपये महंगा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर की नई रेट आज यानी एक नवंबर से प्रभावी हो गई है। जयपुर में अब काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की रेट 1,829.50 रुपये हो गई है। पहले यह 1767.50 रुपये का मिल रहा था।
चार महीने में चौथी बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े है। ऐसे पिछले चार महीनों में 156 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। हालंकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान के प्रमुख 10 शहरों में काॅमर्शियल सिलेंडर की नई रेट लागू कर दी गई है। यह जयपुर में 1,829.50 रुपये, सीकर में 1,834 रुपये, पाली में 1,847 रुपये, बांसवाड़ा में 1,901.50 रुपये, बीकानेर में 1,864 रुपये, अजमेर में 1,782 रुपये, भरतपुर में 1852 रुपये, कोटा में 1872 रुपये, जोधपुर में 1,841.50 रुपये और उदयपुर में 1,900.50 रुपये का हाे गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित