Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के
वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाईके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय
क्षति बताया है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते
हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि उनका योगदान हमेशा याद
रखा जाएगा। मुख्यमंत्री
ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों तथा
समर्थकों को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भुलई भाईभाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में
से एक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में पार्टी के प्रति अत्यधिक समर्पण और निष्ठा
दिखाई थी। उनके निधन से भाजपा ने अपने एक कर्मठ और लोकप्रिय नेता को खो दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला