Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 नवंबर (हि.स.) । कोलकाता और उसके आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा, यानी 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा, यानी 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोलकाता में आज सुबह 6:30 बजे तक बारिश की मात्रा शून्य मिमी रही है।
आर्द्रता का स्तर भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। अधिकतम आर्द्रता 94 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 69 प्रतिशत मापी गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की वर्षा दर्ज नहीं की गई है।
-------
अन्य जिलों का मौसम
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, और बर्दवान में भी अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तापमान और आर्द्रता का स्तर भी कोलकाता के समान ही बना रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना कम है, लेकिन तापमान और उमस में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सामान्य से अधिक गर्मी महसूस हो सकती है।
इस मौसम की स्थिति का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ सकता है। किसानों के लिए यह सूखा मौसम थोड़ी परेशानी पैदा कर सकता है, क्योंकि फसलों को हल्की बारिश की आवश्यकता है। वहीं, सर्दी के शुरुआती संकेत अभी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए अगले कुछ दिनों तक ठंड के मौसम का इंतजार करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर