Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 01 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की रात राज्य में कई जगहों पर पटाखों की वजह से आग की घटनाएं सामने आईं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा समेत राज्यभर से आग लगने की खबरें मिली हैं। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन सम्पत्ति को बडे़ पैमाने पर नुकसान हुआ।
अहमदाबाद के मिरजापुर में वाहनों के कबाड़ी मार्केट में गुरुवार देर रात भीषण आग लगी। हालांकि इसमें कबाड़ी के तौर पर इकट्ठा सैकड़ों वाहन स्वाहा हो गए। आधा कबाड़ी मार्केट जलकर राख हो गया। जानहानि की खबर नहीं हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार मिराजपुर के ओपेरा हाउस के समीप वाहनों के कबाड़ी मार्केट में आग की घटना हुई। प्राथमिक कारण आग लगने की वजह पटाखे बताए जा रहे हैं। आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर चीफ फायर ऑफिसर समेत 8 अधिकारी और 100 लोगों की टीम मौके पर पहुंची थी। रात 01 बजे फायर ब्रिगेड के पास आग की घटना संबंधी फोन आया। रात एक बजे से सुबह तक करीब 4 से 5 लाख लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय