Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 01 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान नौंवीं एवं 11वीं कक्षा की खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 9 नवम्बर कर दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 नवंबर कर दिया गया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जो इच्छुक अभ्यथी अभी तक अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 9 नवम्बर 2024 तक कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया