खुद को आरएसएस का विचारक बताने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार 
जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) का राष्ट्रीय विचारक बताने वाले और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी के
खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक का राष्ट्रीय विचारक बताने और संघ के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) का राष्ट्रीय विचारक बताने वाले और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपी ने स्वयं को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के लेटर पैड पर कूटरचित पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र जारी किया। जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भी भिजवाई। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह असम निःशक्तजन आयोग गुवाहाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए मुख्यमंत्री असम को आरएसएस के फर्जी व कूटरचित पत्र जारी कर चुका हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी भी पद पर नहीं है ना ही किसी शाखा से जुड़ा हुआ हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) का राष्ट्रीय विचारक बताने वाले और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने आरोपी कुशल चौधरी (31) निवासी चौधरी कॉलोनी (सैनिक कॉलोनी) बीकानेर रोड, नागौर हाल सत्यं अपार्टमेंट, जीवन विहार कॉलोनी करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप व एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला जिसे जब्त कर लिया गया हैं।

थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को आरएसएस से जुड़े विजय सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई कि कुशल चौधरी जो स्वयं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचारक बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लेटर पैड पर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को असम निःशक्तजन आयोग गुवाहाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए मुख्यमंत्री असम सरकार को आरएसएस के फर्जी व कूटरचित पत्र जारी किया है। इसके अलावा आरोपित स्वयं को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए फर्जी पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जारी कर प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भिजवाई है। जो आरएसएस के किसी भी पद पर पदस्थापित नहीं है और ना ही संघ की किसी शाखा से जुड़ा हुआ है। जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को लाभ पहुंचाने की नीयत से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छवि धूमिल कर रहा है। इस सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर आरोपित कुशल चौधरी को चिन्हित करते हुए पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश