दीपावली की शाम व्यवसायी पर जानलेवा हमला, गोली से घायल
बलिया, 1 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की देरशाम बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में एक युवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला हुआ। गोली व्यवसायी के पैर को छूती हुई निकल गई। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार राजन उर्फ पंकज सोन
Ballia, crime, fir on businessman


बलिया, 1 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की देरशाम बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में एक युवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला हुआ। गोली व्यवसायी के पैर को छूती हुई निकल गई। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार राजन उर्फ पंकज सोनी गुरूवार की देरशाम अपने भाई के साथ दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। तभी रानीगंज बाजार में रास्ते में पहले से तीन दोस्तों के साथ खड़े आर्यन उर्फ कान्हा सिंह का किसी बात पर पंकज से विवाद हो गया। विवाद के दौरान आर्यन ने फायर कर दिया। गोली पंकज के पैर को छूते हुए निकल गयी। इस सम्बंंध में सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल पंकज सोनी को अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टर ने घायल युवक की स्थिति सामान्य बताई और खतरे से बाहर बताया। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि तत्काल तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी