रानीगंज नहर छठ घाट का डीएम ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा
अररिया, 01 नवम्बर(हि.स.)। रानीगंज के नहर छठ घाट का डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया।नहर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाध
अररिया फोटो:डीएम अधिकारियों के साथ जायजा लेते


अररिया, 01 नवम्बर(हि.स.)।

रानीगंज के नहर छठ घाट का डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया।नहर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बैरीकेटिंग कराने, छठव्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, वॉच टॉवर, घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर