Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बीकानेर का ऐतिहासिक और प्रसिद्द श्री नागणेची माता मंदिर में दीपावली के अवसर पर हमेशा लाइट डेकोरेशन तो होता है लेकिन इस बार देवस्थान अधिग्रहीत इस मंदिर को पहली बार भव्य रोशनी युक्त रंग बिरंगी लाइटों, फूलों और सप्त रंगी पर्दों से सजाया गया है।
इस प्रकार सजा मां नागणेची जी का दरबार भक्तों एवं यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग दूर-दूर से माता के दरबार की सजावट को देखने के लिए आ रहे हैं। अधिकांश लोग मोबाइल से रील बना रहे है तो कई लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई हैं।
एडवोकेट हनुमान शर्मा के अनुसार इस बार जिला प्रशासन, देवस्थान विभाग ओर मंदिर पुजारी राजेश सेवग परिवार के प्रयासों से दीपावली के अवसर पर पहली बार भव्य और आकर्षित करने सजावट की है। जो दूर से ही चमकता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव