सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हुई घर-घर देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सुख-समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को घर-घर,मंदिर और कार्यालयों में देवी लक्ष्मी का पूजन किया गया। शाम ढलने के साथ ही घर-मंदिर, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर दीपमाला सजाई गयी। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा जयपुर झिलमिला उ
सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हुई घर-घर देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना


सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हुई घर-घर देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना


सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हुई घर-घर देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना


सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हुई घर-घर देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सुख-समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को घर-घर,मंदिर और कार्यालयों में देवी लक्ष्मी का पूजन किया गया। शाम ढलने के साथ ही घर-मंदिर, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर दीपमाला सजाई गयी। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा जयपुर झिलमिला उठा। लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। शाम को मंदिर व घरों में दीपक भी जलाए गए। इससे पहले बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। प्रमुख बाजारों में में पटाखों, लक्ष्मीपूजन सामग्री, सजावटी सामान, मिठाई आदि के प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सजावट की गई। पूजन की सामग्री और सजावटी सामान के लिए बाजारों में भीड़ रही। शनिवार को गोवर्धन पूजन और रविवार को यम द्वितीया (भैया दूज) मनाया गया। गौरतलब है कि दिपावली पर्व की दो तिथी होने के कारण कुछ लोग शुकव्रार को भी लक्ष्मी पूजन करेंगे।

दीपावली की शाम होते ही बच्चे, बूढ़े, जवान ही नहीं महिलाएं भी सजधज कर आकर्षक परिधानों में तैयार हुई और धन सम्पदा की देवी माता लक्ष्मी को मनाने में जुट गए। घरों और प्रतिष्ठानों से आरती करने की स्वर लहरियां सुनाई देने लगी। सभी माता लक्ष्मी को अपने घर, प्रतिष्ठानों में बुलाने को आतुर दिखाई दिए। मिष्ठान का भोग लगाकर मां लक्ष्मी का आह्वान किया गया। इसके बाद आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया। शहर में घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रंग बिरंगी रोशनी की गई तो शहर के आकाश में आतिशबाजी से सितारों की बारात का सा नजारा दिखाई दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश