Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 31 अक्टूबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने विकास कार्यों में तेजी लाते हुए पंचायत लोगेट, सहार और कठेरा में करीब 50 लाख की लागत से 12 गलियों और नालियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया।
कठुआ के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव जसरोटिया ने दीपावली पर्व के उपलक्ष पर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते पंचायत लगेट, सहार और कठेरा में करीब 50 लाख की लागत से गलियों और नालियों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उससे पहले उन्होंने कठुआ की जनता विशेष तौर पर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें जीत हासिल करवाई है उसी तर्ज पर लोगों के विश्वास को बरकरार रखते हुए उन्होंने भी विकास कार्यों में तेजी लाने का कार्य शुरू कर दिया है। जसरोटिया ने कहा कि जसरोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। फिलहाल दीपावली पर्व पर पंचायत लगेट, सहार और कठेरा को 50 लाख की लागत के विकास कार्यों एक उपहार दिया है। इसके बाद जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के पूरे क्षेत्र में एक नई विकास की लहर दौड़ेगी। वह पूरे क्षेत्र के सर्वधर्म समाज को एक साथ लेकर चलेंगे और पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना उनका दायित्व है जो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भोली सिंह, पूर्व सरपंच परषोतम सिंह, पूर्व सरपंच करण सिंह, सेवानिवृत्त कैप्टन जगदीश, सेवानिवृत्त कैप्टन दर्शन, सेवानिवृत्त कैप्टन अजीत, पॉल चौधरी और सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया