डीएसईके ने कश्मीर संभाग के लिए स्कूल के समय में बदलाव का दिया आदेश 
श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) ने गुरुवार को कश्मीर संभाग के लिए स्कूल के समय में बदलाव का आदेश दिया, जो 1 नवंबर से प्रभावी होगा। स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर ने आदेश में कहा कि श्रीनगर नगरपालिका सीमा के भीतर सभी सरक
डीएसईके ने कश्मीर संभाग के लिए स्कूल के समय में बदलाव का दिया आदेश 


श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) ने गुरुवार को कश्मीर संभाग के लिए स्कूल के समय में बदलाव का आदेश दिया, जो 1 नवंबर से प्रभावी होगा।

स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर ने आदेश में कहा कि श्रीनगर नगरपालिका सीमा के भीतर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक स्कूल का समय होगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि श्रीनगर और कश्मीर प्रांत के अन्य क्षेत्रों की नगरपालिका सीमा के बाहर के शैक्षणिक संस्थानों का समय सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक होगा। सभी संबंधित संस्थानों को आदेश और निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और इस संबंध में कोई भी विचलन गंभीरता से लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता