Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कछार, (असम), 31 अक्टूबर (हि.स.)। सिलचर में दिवाली की रात को लगी भीषण आग से एक कॉटन गोदाम जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण आतिशबाजी की चिंगारी माना जा रहा है।
घटना जनीगंज इलाके में हुई, जहां गोदाम में रखे कॉटन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन, आग की तीव्रता के कारण आसपास के भवनों में भी आग लगने का खतरा बन गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। आग लगने के कारणों की जांच चल रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में आतिशबाजी की चिंगारी को इसका कारण माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश