Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुख्यमंत्री ने कॉलोनी वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध भी किया
गांधीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बार दीपावली का पर्व गुरुवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों के साथ उनकी अपनी कॉलोनी नमो नारायण रेसीडेंसी में सभी लोगों के बीच उपस्थित रहकर मनाया।
मुख्यमंत्री ने इस उमंग और उत्सव में सभी कॉलोनी वासियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जिस तरह आप सभी लोग साथ मिलकर दिवाली का त्योहार मनाते हैं, वैसे ही इस पूरी कॉलोनी की सफाई का भी सभी लोग मिलकर ध्यान रखें। उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों को दीपावली और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कॉलोनी को स्वच्छता-सफाई के मामले में दूसरी जगहों के लिए एक उदाहरण बनाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के लाभार्थी परिवारों के साथ दिवाली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और आतिशबाजी देखी।
इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, महानगर पालिका और शहर संगठन के पदाधिकारी, हाउसिंग सचिव और कई अधिकारियों सहित कॉलोनी के लोग भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय