Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। खोह नागोरियान थाना इलाके में शॉपिंग पर गिफ्ट का लालच देकर एक महिला प्रोफेसर से हजारों रुपये ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी पच्चीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। पच्चीस अक्टूबर उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को वांंडर शिफ कंपनी से बोलना बताया कि पांच हजार रुपए की मिनिमम खरीदारी करने पर पांच लाख रुपए तक गिफ्ट दिया जा रहा है। गिफ्ट के लालच में फांस कर पांच हजार 348 रुपए ट्रांसजेक्शन करवाया गया। गिफ्ट निकलने की बताकर जीएसटी पेमेंट करने के लिए कहा। जीएसटी के नाम पर दस हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर बैंक खाते में डलवा लिए। उसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर रुपए ट्रांसफर के लिए दबाव बनाने लगा। रुपए वापस लौटने की कहने पर फोन स्विच ऑफ कर दिया। ऑनलाइन धोखाधडी होने का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश