Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रिकांगपिओ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में चल रहे चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के दौरान वन विभाग की प्रदर्शनी में जाइका वानिकी परियोजना के प्राकृतिक उत्पाद लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे। प्रदर्शनी में किन्नौरी राजमा, टोपी, चुल्ली का तेल, हाफ जैकेट, स्टाल, कोट, चोली और गलीचे जैसे उत्पाद बिक्री के लिए प्रस्तुत किए गए।
महोत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने वन विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वानिकी परियोजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आजीविका के साथ सशक्त हो रही हैं, और इस परियोजना के अंतर्गत उनकी आजीविका में और अधिक सुधार लाने का प्रयास जारी रहना चाहिए।
राजस्व मंत्री ने चुल्ली के तेल को प्लास्टिक की बजाय शीशे की बोतलों में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया ताकि इसके स्वास्थ्य लाभ और गुणवत्ता सुनिश्चित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला