Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जुलाना कस्बे के नए बस स्टैंड के पास बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जुलाना से विधायक ओलंपियन विनेश फौगाट ने कहा कि महिला उत्पीडऩ के मामले का दबाया जा रहा है। भाजपा को आमजन से कोई सरोकार नही है। एक पुलिस के बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने कई आरोप लगाए हैं लेकिन केवल जांच चल रही है। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। विनेश फोगाट ने कहा कि कोई चिट्ठी नहीं आई है तो क्या चिट्ठी उड़कर आई है।
विनेश फोगाट ने कहा कि मीडिया का काम है मामले को उजागर करना लेकिन मीडिया की बातों को दबाया जा रहा है। मीडिया को चाहिए कि वो पुलिस के आला अधिकारियों से बात करें ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके। समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। अगर पत्रकार समस्याओं को नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा