Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रोहड़ू उपमण्डल के चिड़ग़ांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात जंगलिख नामक स्थान एक बोलेरो जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित पांच अन्य लाेग घायल हाे गये हैं।
चौपाल निवासी मुकेश ने पुलिस काे दी तहरीर में बताया कि 29 अक्टूबर को वह पुनीत शांडिल के साथ अपने वाहन में शिमला से जंगलिख की ओर जा रहे थे। जंगलिख पुल के पास उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगा कर एक बोलेरो कार में लिफ्ट ली थी। बोलेरो को जंगलिख निवासी हेमराज चला रहा था और कुल छह लोग सवार थे। शिकायत के मुताबिक मुकेश और पुनीत बोलेरो के पिछले हिस्से में बैठे थे। रात करीब 11 बजे मोड़ पर चालक की लापरवाही से बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच साै मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पुनीत शांडिल (36) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को संदासू अस्पताल में उपचार चल रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। चिडग़ांव के एसएचओ ने बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा