Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- दक्षिणी हिस्से में छाए रहेंगे बादल, नवंबर में बढ़ेगी सर्दी
भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.) । मध्य प्रदेश में भले ही मानसून की विदाई हो गई हो लेकिन कई जिलों में अभी भी छुटपुट बारिश का दौर जारी है। हालांकि मौसम विभाग ने इस दिवाली पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इन जिलों में धूप खिली रहेगी। दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में अगले 2 दिन बादल छाए रह सकते हैं। आज बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। जबकि नवंबर में सर्दी का असर तेज होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी दक्षिणी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसका असर दक्षिणी हिस्से यानी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, बालाघाट, सिवनी समेत अन्य जिलों में देखने को मिलेगा। मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में भी बादल छाए रह सकते हैं। ऐसा मौसम अगले 2 दिन यानी, 30 और 31 अक्टूबर को रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है, पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाए रहने से माहौल में ठंडक बनी रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।
तापमान की बात करें तो प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में मौसम सबसे ठंडा है। यहां दिन का तापमान 28.4 डिग्री और रात में 14.6 डिग्री है। भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नौगांव, टीकमगढ़ में रात का तापमान 20 डिग्री है। यदि दिन की बात करें तो ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। मंगलवार को खजुराहो में पारा 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून लौट चुका है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत