Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान और सदस्य एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और आयोग के माध्यम से अनुसूचित जाति से संबंधित मामलों का प्रमुखता से निवार ण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है और कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश के लोगों की सहभागिता से हिमाचल शीघ्र ही आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनकी अध्यक्षता में आयोग अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण और उत्थान की दिशा में कार्य करेगा।
ऊना जिला से संबंध रखने वाले कुलदीप कुमार धीमान पूर्व में मंत्रिमण्डल के सदस्य और राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा